Team India की टेंशन बढ़ाएगा ये कंगारू खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट में चकनाचूर कर देगा कई बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम करेगा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ दमदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर सकते हैं।वैसे भी स्टीव स्मिथ के ऊपर तीसरे टेस्ट मैच के तहत दोहरी जिम्मेदारी रहने वाली है। नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
LIVE मैच में Hassan Ali को मारने दौड़े Babar Azam, घटना का पूरा VIDEO देखें यहां

स्टीव स्मिथ का बल्ला चलता है तो वह भारत के लिए खतरा तो साबित होंगे ही, साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।स्टीव स्मिथ रिकी पोंटिंग और गावस्कर का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह दोनों दिग्गजों को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
Dinesh Karthik ने Team India के गेंदबाज को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- विश्व कप में करेगा कमाल

वैसे सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 11 शतक दर्ज हैं। स्टीव स्मिथ एक शतक के साथ ही रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के सभी प्रारूप में 42 शतक हैं,जबकि रोहित शर्मा ने 43 शतक जड़े हैं।
Rishabh Pant के करियर पर मंडराया खतरा, ये 4 विकेटकीपर हैं वजह

ऐसे में एक शतक के साथ वह रोहित की बराबरी कर लेंगे। स्मिथ क्रिस गेल को पीछ छोड़ देंगे, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 42 शतक दर्ज हैं। स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करें तो वह शानदार रहा है।उन्होंने 166 पारियों में 60.1 की औसत से 8718 रन बनाए हैं, टेस्ट में उनका हाईस्कोर 239 रहा है। इस प्रारूप में वह चार दोहरे शतकत, 30 शतक और 37 अर्धशतक जड़ चुके हैं।


