Samachar Nama
×

Dinesh Karthik ने Team India के गेंदबाज को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- विश्व कप में करेगा कमाल 
 

IND vs SA 4th t20: ‘मुझे इस टीम में सुरक्षित महसूस हो रहा है…Dinesh Karthik ने इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।दिनेश कार्तिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में हाल ही में नजर आए हैं। दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।दिनेश कार्तिक ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है।

Rishabh Pant के करियर पर मंडराया खतरा, ये 4 विकेटकीपर हैं वजह
 

Dinesh Karthik को अभी भी है Team India में वापसी की उम्मीद, फिनिशर का रोल निभाने की जताई इच्छा

साथ ही कहा कि यह गेंदबाज विश्व कप 2023 भी जरूर खेलेगा।दिनेश कार्तिक का मानना है कि आईपीएल के खेलने की वजह से  मोहम्मद सिराज को काफी फायदा हुआ है ।उन्होंने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है।आईपीएल से ही मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया का सफर तय किया है और अब वह एक मैच विनर गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, उन्हें पूरा यकीन है कि 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप टीम में मोहम्मद सिराज  जरूर शामिल होंगे।

 भारत के खिलाफ ODI सीरीज से पहले कंगारू खिलाड़ी ने भरी हुंकार, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

Dinesh Karthik--1

वह उस स्थान के योग्य हैं और उसे पाने का हक रखते हैं। दिनेश कार्तिक का मानना है कि मोहम्मद सिराज ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें चोट नहीं लगती। दिनेश कार्तिक ने आगे यह भी कहा कि, वह कम से कम 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह एक बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं।

Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, BCCI ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
 

Mohammed Siraj 1--11--1-1-1113333344444444411222

उनकी कबिलियत असल में टेस्ट क्रिकेट के लिए हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वह इस प्रारूप में कम से कम 300 विकेट जरूर लेंगे। उसके बाद उनकी काबिलियत वनडे के लिए और टी 20में उन्हें अभी कुछ चीजें सीखनी होंगी।मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 17 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं। वहीं 21 वनडे मैचों में 38 विकेट चटका चुके हैं।इसके अलावा आठ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट लिए हैं।

122

Share this story