विराट से भी बड़ा गालीबाज ये विदेशी खिलाड़ी, अच्छे से देता है भारतीय गालियां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिलती है। कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे हैं,जिनके मैदान पर झगड़े हुए हैं।विराट कोहली से लेकर प्रवीण कुमार के तक के नाम शामिल हैं।भारतीय खिलाड़ी अपनी भाषा में भी गाली देते हैं।अक्सर ऐसा कहा जाता है कि भारतीय खिलाड़ियों की गालियों को विदेशी खिलाड़ी नहीं समझ पाते होंगे, लेकिन असल में ऐसा नहीं है।पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने खुद यह बताया है कि आईपीएल की वजह से विदेशी खिलाड़ी भी भारतीय गालियों को काफी समझते हैं।

हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात तक बताई की।न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को भारतीय गालियां आती हैं, वह काफी अच्छे से समझते हैं।बता दें कि रॉस टेलर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
'सब खिलाड़ी शराब पीते हैं', टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का डर्टी सीक्रेट का खुल गया बड़ा राज
लेकिन उन्होंने अपने खेल से काफी जलवा दिखाया।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी उनकी ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। प्रवीण कुमार ने धोनी की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उनका ज्यादा लंबा अंतर्राष्ट्रीय करियर नहीं रहा । यही नहीं प्रवीण कुमार की खास दोस्ती रोहित शर्मा से रही । दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था।
IND vs AFG रोहित शर्मा को बस इतने SIX की है दरकार, वर्ल्ड क्रिकेट में बना देंगे छक्का महारिकॉर्ड

प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट , 68 वनडे और 10 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। इन मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए टेस्ट के तहत 27 विकेट चटकाए।वहीं वनडे के तहत उन्होंने 77 विकेट हासिल किए। वहीं 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।


