फैंस रोहित शर्मा को दे रहे थे गाली, आगबबूला हुआ ये खिलाड़ी स्टंप लेकर पीटने को दौड़ा, जानें पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा और पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार का एक बार भारतीय फैंस से झगड़ा हुआ था।यह सब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुआ था जब एक फैन रोहित शर्मा को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था और फैंस की इस हरकत से प्रवीण कुमार आगबबूला हो गए थे और स्टंप लेकर पीटने के लिए दौड़ पड़े थे।
'सब खिलाड़ी शराब पीते हैं', टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का डर्टी सीक्रेट का खुल गया बड़ा राज

यह घटना 2012 में हुई थी। तब प्रवीण, रोहित और मनोज तिवारी नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे, उनके साथ बैटिंग कोच थे। इस दौरान ही फैंस रोहित को गाली दे रहे थे।उस घटना को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए हाल ही में प्रवीण कुमार ने इंटरव्यू में बताया कि ग्राउंड के पीछे भारतीय फैंस रोहित को अपशब्द कह रहे थे।

अपने ही उनके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। यह सब देख रोहित शर्मा का सब्र का बांध टूट गया और इसके बाद दोनों ने गाली देने वालों को समझाया।प्रवीण कुमार ने बताया कि उस वक्त उन्हें नेट्स में से निकलने की जगह नहीं मिली थी।उन्होंने हाथ में उस वक्त स्टंप उठा लिया था।
IND vs AFG रोहित शर्मा को बस इतने SIX की है दरकार, वर्ल्ड क्रिकेट में बना देंगे छक्का महारिकॉर्ड

प्रवीण ने कहा कि अपने ही फैंस गाली देते हैं, पता नहीं क्यों वो ऐसा करते हैं। प्रवीण जिस घटना की बात कर रहे है तो साल 2012 की है, जब भारतीय टीम कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के ऑस्ट्रेलिया गई थी।इस घटना के बाद रोहित शर्मा और प्रवीण कुमार की आलोचना काफी ज्यादा हुई थी।बता दें कि प्रवीण कुमार ज्यादा लंबा अंतर्राष्ट्रीय करियर नहीं रहा, लेकिन जब तक वह खेले काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे।प्रवीण कुमार का विवादों से भी नाता रहा।
IND Vs AFG रोहित और विराट करेंगे ओपनिंग, टीम इंडिया की क्या होगी रणनीति


