Samachar Nama
×

ODI सीरीज में AUS के लिए काल बनेगा ये घातक खिलाड़ी, लंबे वक्ते के बाद टीम में लौटा 

Ravindra Jadeja

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे सीरीज में कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री हो गई है। टीम इंडिया में अचानक एक मैच विनर की वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन सकता है। बीसीसीआई ने आठ महीने के बाद वनडे टीम में इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कराई है। टीम इंडिया  का यह खिलाड़ी अकेले ही ऑस्ट्रेलिया को तहस -नहस कर सकता है।

Babar Azam और Shaheen Afridi को टीम से बाहर किए जाने पर भड़का ये दिग्गज, दिया बौखलाहट वाला बयान 

Ravindra Jadeja00--------1--1-11111

बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह रविंद्र जडेजा हैं। वैसे तो रविंद्र जडेजा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे, लेकिन लंबे वक्त के बाद वह वनडे मैच खेलने वाले हैं।  रविंद्र जडेजा ने पिछले महीने ही चोट के बाद  मैदान पर वापसी की है।  

Team India के धाकड़ खिलाड़ी मचा दिया तहलका, बन गया टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

रविंद्र जडेजा एक घातक ऑलराउंडर में वह गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग से भी कहर बरपा सकते हैं।आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा  ने अपना आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिला्फ जुलाई 2022 में मैनचेस्टर के मैदान पर खेला था।रविंद्र जडेजा एक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं ।

WTC Final का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये तीन खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन

Bumrah and Jadeja-1-1-1-11111444

उनका अब तक शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर भी रहा है। वनडे के तहत भी रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला है। अब तक उन्होंने 171 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 189 विकेट चटका चुके हैं।इन मैचों में बल्ले से जलवा दिखाते हुए 2447 रन बनाए हैं। इस दौरान 13 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।रविंद्र जडेजा की वापसी से ऑस्ट्रेलिया कीटीम भी खौफ फैला हुआ है।

Ravindra Jadeja T20

Share this story