Samachar Nama
×

ऑस्ट्रेलिया के इस  गेंदबाज ने T20I क्रिकेट में  डेब्यू मैच के तहत हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
 

nathan ellis 0---1

 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया  के  तेज गेंदबाज नाथन एलिस  ने  बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में   डेब्यू किया ।अपने टी 20 करियर के पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया। 27 वर्षीय नाथन एलिस ने अपने डेब्यू टी 20 मैच में घातक प्रदर्शन किया । उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में    34 रन देकर   3 विकेट लिए ।

VIDEO Jasprit Bumrah के जबरदस्त छक्के के मुरीद हुए  Sachin Tendulkar,  ऐसे दिया रिक्शन 
 


nathan ellis 0---1

उन्होंने तीनों विकेट लगातार लेकर हैट्रिक लगाई। नाथन ने यह कमाल  पहली पारी के आखिरी यानि   20 वें ओवर में किया । उन्होंने सबसे पहले इस ओवर की चौथी  गेंद पर  कप्तान महमुदुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया  जो  52 रन  की पारी खेलकर आउट हुए।अगली गेंद पर  यानि पांचवीं गेंद पर उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को बिना खाता खोले मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट करवा दिया ।

IND VS ENG: ऋषभ पंत  को लेकर ब्रायन लारा ने किया ये जबरदस्त ट्वीट, जानिए क्या कहा

nathan ellis 0---1

आखिरी गेंद पर  उन्होंने मेहंदी हसन को   6 रन के स्कोर पर एस्टन एगर के हाथों कैच करवा दिया। नाथन एलिस टी 20   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज   ब्रेट ली और स्पिनर एश्टन एगर   ने टी 20 में यह कमाल किया।

IND vs ENG Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, महान ऑलराउंडर  के क्लब में हुए शामिल 

nathan ellis 0---1

सबसे दिलचस्प बात यह है कि    ब्रेट  ली ने भी  बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी।2007 के  टी 20 विश्व कप में  ब्रेट ली ने  शाकिब  अल हसन,  मशरफे मुर्तजा   और अलोक कपाली  का शिकार किया  था। वहीं एश्टन   आगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल यानि 2020 में    फाफ डुप्लेसस, एंडिल फुलक्वायो और डेल स्टेन  को आउट किया था।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए    नाथ एलिस ने भले हैट्रिक ली हो, लेकिन कंगारू टीम को लगातार तीसरे  मैच में बांग्लादेश के  खिलाफ हार मिली ।

nathan ellis 0---1

Share this story