Samachar Nama
×

IND vs ENG Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, महान ऑलराउंडरों  के क्लब में हुए शामिल 

Ravindra Jadeja TEST-0-1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के  खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तहत बल्ले से जलवा दिखाया । उन्होंने  टेस्ट मैच की पहली पारी  में  56 रन बनाकर भारत को मजबूत  स्थिति में पहुंचाया। नॉटिंघम  टेस्ट मैच  में इंग्लैंड की पहली पारी  183 रनों पर ढेर हुई थी और इसके जवाब में भारत ने   278 रन बनाए और इस तरह  विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को  95 रन की बढ़त हासिल हुई ।

IND VS ENG: ऋषभ पंत  को लेकर ब्रायन लारा ने किया ये जबरदस्त ट्वीट, जानिए क्या कहा
 

Ravindra Jadeja TEST-0-1

रविंद्र जडेजा ने  बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही बड़ी उपलब्धि  भी अपने नाम की ।जडेजा  ने     86  गेंदों का सामना करते हुए  8 चौके और एक छक्के की मदद से  धमाकेदार पारी खेली । उन्होंने छठे विकेट के लिए    केएल राहुल  के साथ  60 रनों की साझेदारी भी की और   स्कोर 200 के पार पहुंचाया। केएल राहुल ने       84 रनों की पारी खेली।  रविंद्र जडेजा   टेस्ट में दो हजार रन और  200 से ज्यादा विकेट लेने वाले   ऑलराउंडर  की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

IND VS ENG: अजिंक्य रहाणे का ‘फ्लॉप’ शो देख भड़के फैंस ,ट्विटर पर ट्रोल हुए उपकप्तान
 

Ravindra Jadeja TEST-0-1

जडेजा ने अब तक 53 टेस्ट में  2041 रन बनाए और  221 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने  यह कारनामा करने वाले     5वें खिलाड़ी हैं। जडेजा ने टेस्ट में  एक शतक और  16 अर्धशतक लगाए हैं।  पूर्व कप्तान  कपिल देव   इस मामले में  दूसरे नंबर पर  हैं । उन्होंने टेस्ट में   5148  रन बनाए और  434 विकेट लिए हैं  और इस दौरान 8 शतक लगाए हैं।कपिल देव के अलावा  अश्विन ने    2685  रन बनाए और   413 विकेट लिए हैं।

दो साल बाद Team India में लौटे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड पर जमकर बोला हमला, ठोक दिया अर्धशतक
 

Ravindra Jadeja TEST-0-1

वहीं अनिल कुंबले   2506  रन व  619 विकेट  और हरभजन सिंह ने  2224 रन और  417 विकेट लिए हैं। जडेजा ने  अपने 53 वें टेस्ट में यह कारनामा किया । वहीं इस  सूची में  इयान बॉथम टॉप पर हैं जिन्होंने  42 टेस्ट में यह रिकॉर्ड  बना दिया था। दूसरे नंबर पर इस मामले में  कपिल देव हरैं जिन्होंने  50 टेस्ट में यह कारनामा किया था। आर  अश्विन ने   51 टेस्ट मैच में यह कमाल किया । जडेजा सूची में  5 वें नंबर पर हैं।
 

Ravindra Jadeja TEST-0-1

Share this story