Samachar Nama
×

WPL 2023 में 20 वर्षीय इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, हैट्रिक लेने का किया कारनामा 
 

WPL 2023 issy wong11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर 2023 सीजन के तहत मुंबई इंडिंयस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस की मध्यम पेस बॉलर इस्सी वोंग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।उन्होंने मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

WPL 2023 issy wongMI-W vs UPW-W, Match Highlights: यूपी वॉरियर्स को रौंदकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, 72 रनों से जीता एलिमिनेटर मैच
 

WPL 2023 issy wong11111111111111111

इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।इस्सी वोंग महिला प्रीमियर में पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी बनी हैं।बता दें कि जब कोई चीज पहली दफा होती है तो वह यादगार हो जाती है और उसका अपना अलग महत्व होता है।

गजब बेइज्जती है यार, इस बड़ी लीग में Babar और Rizwan को नहीं मिला कोई खरीददार 
 

WPL 2023 issy wong11111111111111111

WPL के इतिहास में पहली हैट्रिक लेने कारनामा करने का रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के इस्सी वोंग के नाम हो गया है।वैसे पुरुष लीग की बात करें तो आईपीएल में पहली हैट्रिक भारत के तेज गेंदबाज लक्ष्मी पति बालाजी नहीं ली थी।इंग्लैंड की 20 साल की इस्सी वोंग ने एलिमिनेटर मैच में घातक प्रदर्शन किया।उन्होंने महज 15 रन देकर 4 विकेट झटके । उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल रही।

IPL 2023 में इस टीम का चैंपियन बनना तय, सामने आईं तीन बड़ी वजहें
 

WPL 2023 issy wong11111111111111111

मुंबई इंडियंस ने भी इस्सी वोंग का वीडियो शेयर किया है।मुकाबले में जीत के बाद इस्सी वोंग ने खुद कहा कि, नताली को इसका श्रेय जाता है।वास्तव में पारी को संभाला, अच्छी बल्लेबाजी की और हमें बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। साथ ही उन्होंने अपनी हैट्रिक को लेकर कहा कि,  मुझे लगता है कि ये सब (हैट्रिक लेना) पिछले कुछ वक्त की मेहनत का नतीजा है।हमें पता था कि अगर हम गेंदबाजी अच्छी करेंगे तो ऊपर रहेंगे। उन्होंने अपनी साथी गेंदबाज सौफी की भी तारीफ की।

WPL 2023 issy wong11111111111111111

Share this story