Samachar Nama
×

World Cup से पहले तीन बार IND vs PAK के बीच होगा महामुकाबला, जानिए आखिर कैसे 
 

IND vs PAK --1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आपसी संबंध खराब होने की वजह से भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं।इन दोनों टीमों के बीच बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है।भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार वनडे विश्वकप 2023 में महामुकाबला होने की बात कही जा रही थी, वहीं अब सामने आया है कि विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार टक्कर हो सकती है।

बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी Team India, खेलेगी अहम सीरीज, सामने आया शेड्यूल 
 

"ind vs ban-1-112222" "ind vs ban-1-1888" "ind vs ban-1-144" "ind vs ban-1-14444"

बता दें कि 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया का आयोजन होना है।इसके लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है।एशिया कप टूर्नामेंट के तहत ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी दोनों टीमों को 3-3 के दो ग्रुप, ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल हैं जबकि बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका मौजूद हैं।

IND vs WI:टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, सामने आई बड़ी वजह
 

"ind vs ban-1-112222" "ind vs ban-1-1888" "ind vs ban-1-144" "ind vs ban-1-14444"

दोनों ग्रुप में मौजूद सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक -एक मैच खेलेंगी।इस तरह से भारत और  पाकिस्तान के बीच पहला मैच ग्रुप स्टेज में देखने को मिलेगा। दोनों के बीच यह मैच तो अधिकारिक तौर पर तय है।

Duleep Trophy 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे Wriddhiman Saha, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
 

"ind vs ban-1-112222" "ind vs ban-1-1888" "ind vs ban-1-144" "ind vs ban-1-14444"

इसके बाद ग्रुप ए से टॉप 4 में भारत और पाकिस्तान के क्वालिफाई करने की संभावना है।सुपर 4 में सभी टीमें टॉप 2 में रहने और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए एक दूसरे मैच से खेलेंगे ।ऐसे में यहां भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच देखने को मिल सकता है।भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में पहुंच जाती हैं तो उनके बीच फाइनल खेलने की संभावना बढ़ जाएगी।

"ind vs ban-1-112222" "ind vs ban-1-1888" "ind vs ban-1-144" "ind vs ban-1-14444"

Share this story