Champions Trophy को लेकर मचा बवाल, मोहम्मद हफीज ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, भारत पर कह दी ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने वाली है। बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि इसकी सरकार से अनुमित नहीं मिली है।इसके बाद से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।दरअसल भारत के इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजित होने पर संकट पैदा हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया में कैसा है Team India का रिकॉर्ड, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होंगी बड़ी चुनौतियां

क्योंकि भारत के बिना आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट होना संभव नहीं लगता है। ऐसे में अब हाइब्रिड मॉडल ही बचता है, जिसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है। पीसीबी भारत को पाकिस्तान आकर खेलने के लिए प्रयास पहले से ही करता रहा है। अब जब भारत ने इनकार कर दिया है कि पीसीबी की भी टेंशन बढ़ गई है।
Champions Trophy पर घमासान, बीसीसीआई के फैसले से पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

यही नहीं पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी इस मामले में भारत के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मोहम्मद हफीज ने भी चौंकाने वाला ट्वीट किया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करते हुए लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी यह दिन सपने देखने जैसा था।
Team India के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी, इस दिग्गज ने दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात

पाकिस्तान इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और तैयार है। पाकिस्तान हर देश को होस्ट कर रहा है। लेकिन पता नहीं क्यों यह भारत के लिए सुरक्षित नहं है। पाकिस्तान सरकार और पीसीबी की ओर से कड़े और चौंकाने वाले रिस्पॉन्स का इंतेजार है। बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देकर ही टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार किया है।बता दें कि भारत ने लंबे वक्त से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

It was a day dream that India wil come to Pakistan to play #ChampionsTrophy2025. Pakistan is safe & ready to host the event. Pakistan hosting all cricket nations at home but somehow not *secure* for India 😇😇😇. Waiting for strong & surprised response from government & PCB.
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) November 11, 2024

