ऑस्ट्रेलिया में कैसा है Team India का रिकॉर्ड, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होंगी बड़ी चुनौतियां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेलने वाली है।गौर किया जाए तो अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के आंकड़े कुछ खास नहीं है।
Champions Trophy पर घमासान, बीसीसीआई के फैसले से पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

भारतीय टीम ने बीजीटी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा सात बार किया है।इन सात सीरीजों के दौरान दोनों टीमों के बीच 25 टेस्ट मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने मैचों में से जहां 6 जीत पाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
Team India के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी, इस दिग्गज ने दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात

भारत के छह जीतों में से चार जीत आखिरी दो दौरे के दौरान आई हैं। साल 2012 में तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत का क्लीन स्वीप भी किया था। टीम इंडिया ने साल 2013 में अपनी घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करके हिसाब बराबर किया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो दौरों पर यादगार प्रदर्शन किया है। भारत ने साल 2018-19 में पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं 2020-21 में किए गए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने दोनों बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज के 2-1 से जीता। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।


