Samachar Nama
×

Virat Kohli की सुरक्षा में हो गई बड़ी चूक, मैदान पर एक साथ घुसे इतने फैंस, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रणजी मैच खेलते हुए विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। विराट ने दिल्ली की ओर से अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच खेला, इस दौरान विराट को देखने के लिए फैंस के बीच दीवानगी नजर आई है। यही नहीं कुछ फैंस तो सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में विराट कोहली के पास तक पहुंच गए। अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की भीड़ मैदान में पहुंची।


https://samacharnama.com/

ऐसे में विराट की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए, लेकिन फैंस सिक्योरिटी को ही चकमा देने में सफल रहे। मैच के तीसरे दिन विराट की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। तीन फैंस एक साथ सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आए जिसके बाद मैदान में अफरा तफरी मची गई ।

IND vs ENG चौथे टी20 मैच में Hardik Pandya ने रचा इतिहास, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

यह घटना मुकाबले में रेलवे की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली। पारी के 18 वें ओवर में गौतम गंभीर स्टैंड से 3 फैंस सिक्योरिटी को चमका देकर विराट तक पहुंच गए।इसमें एक फैन तो विराट के पैर छूने में भी कामयाब रहा।इसके बाद तुरंत सिक्योरिटी ने इन तीनों फैंस को पकड़ लिया।

IND vs ENG चौथे टी20 मैच में जीत के बाद भी खुश नहीं हुए Suryakumar Yadav, दिया चौंकाने वाला बयान
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में 12 साल बाद वापसी की है। विराट कोहली को मैच की पहली पारी के तहत मौका मिला, जहां वह 15 गेंदों का ही सामना कर सके थे और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया था।विराट का बल्ला भले ही न चलो, लेकिन दिल्ली ने मैच पारी और 19 रन से जीता है।

टीम इंडिया का वो स्टाइलिश खिलाड़ी जिसका फीक्सिंग ने किया करियर बर्बाद, खेल पाया इतने अंतर्राष्ट्रीय मैच

https://samacharnama.com/

 

Share this story

Tags