IND vs ENG चौथे टी20 मैच में Hardik Pandya ने रचा इतिहास, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ने का काम किया। यही नहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार पारी खेलने के साथ ही इतिहास रचा है। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। बता दें कि चौथे टी 20 मैच में पांड्या ने टी 20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया।
IND vs ENG चौथे टी20 मैच में जीत के बाद भी खुश नहीं हुए Suryakumar Yadav, दिया चौंकाने वाला बयान

इसी के साथ पांड्या टी 20 में 1500 से अधिक रन बनाने वाले, 50 से अधिक विकेट लेने और पांच टी 20 फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा ने किया है। हार्दिक पांड्या ने टी 20 करियर में अब तक 1803 रन बनाए हैं और 94 विकेट हासिल किए हैं।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन ठोके। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन विकेट लिए। वहीं जेमी ओवटरन ने दो विकेट झटके।

इसके अलावा ब्रायडन कार्से और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 166 रन बना सकी। भारत के लिए रवि बिश्नोई और हार्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।वहीं वरुण चक्रवर्ती ने एक दो विकेट चटकाए। एक विकेट अर्शदीप सिंह ने भी लिया। बता दें कि टीम इंडिया ने चौथा टी 20 मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।


