ENG vs IRE के बीच आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे देखें Live Streaming
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत आज से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शुरु होने वाला है । मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।इस मैच का आनंद अगर भारतीय फैंस लेना चाहते हैं तो मोबाइल पर देख सकते हैं।

बता दें कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच को आप टीवी पर सोनी नेटवर्क के चैनलों के जरिए देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर कर सकते हैं । बता दें कि मुकाबले के तहत इंग्लैंड की कप्तानी जहां बेन स्टोक्स के हाथों में रहने वाली है।वहीं एंड्रयू बालबर्नी आयरलैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है।
WTC Final के लिए क्या होगा टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन, प्लेइंग XI में शामिल होंगे ये गेंदबाज

इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला अहम माना जा रहा है ।दूसरी ओर आयरलैंड अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर होगी और तो ऐसे में वह भी जीत दर्ज करना चाहेगी।
WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा

आयरलैंड को बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका भी कम मिलता है ।ऐसे में उसके पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है।इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच खेला गया है। उस एक मैच के तहत इंग्लैंड को जीत मिली है।आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी।वहीं इंग्लैंड की टीम अपना दबाब कायम रखते हुए। अजेय रिकॉर्ड बनाए रखना चाहेगी।माना जा रहा हैकि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।


