Samachar Nama
×

Ashwin के Retirement से भावुक हुआ क्रिकेट जगत, गंभीर से लेकर कुंबले तक ने क्या कहा ?
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अश्विन के अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट जगत भावुक हो गया ।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच अश्विन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए 14 साल लंबे करियर को विराम दे दिया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, भारतीय क्रिकेटर रूप में यह मेरा आखिरी दिन है। अपने संन्यास के पीछे कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

Ashwin ने 14 साल लंबे  करियर में ताबड़तोड़ की कमाई, खिलाड़ी नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

https://samacharnama.com/

अश्विन के संन्यास पर क्रिकेट जगत से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।बीसीसीआई ने अश्विन के संन्यास पर पोस्ट करते हुए लिखा, धन्यवाद अश्विन, एक ऐसा नाम जो महारत, जादू, प्रतिभा और नवाचार का पर्याय है।बेहतरीन स्पिनर और टीम इंडिया के अमूल्य ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। शानदार करियर के लिए बधाई।टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी संन्यास का ऐलान करते अश्विन को लेकर एक्स पर लिखा, आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है, जिसमें मैं दुनिया के लिए भी नहीं बदलूंगा!

Ashwin ने Retirement का ऐलान करते हुए दी भावुक स्पीच, सामने आया फुल VIDEO, देखें यहां
 

https://samacharnama.com/

मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां गेंदबाजों को कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना!आपकी कमी खलेगी भाई!'' वहीं पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इन दोनों ही दिग्गज स्पिनरों के अश्विन ने कई रिकॉर्ड तोड़े।भज्जी ने कहा, शानदार क्रिकेट करियर के लिए अश्विन को बधाई। एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई।

Ravichandran Ashwin के नाम दर्ज हैं ये 5 बड़े महारिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं
 

https://samacharnama.com/

इसके अलावा और भी उन्होंने कई बातें कहीं। वहीं अनिल कुंबले ने भी अश्विन को सैल्यूट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा,अश्विन, आपका सफ़र किसी असाधारण से कम नहीं रहा है! 700 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट और एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग के साथ, आप मैदान पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। शानदार करियर के लिए बधाई, और मैदान के बाहर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ!

Champions Trophy 2025 से पहले टीम को मिला नया कप्तान, हो गया अचानक बड़ा ऐलान
 

https://samacharnama.com/

 

 



 

Share this story

Tags