नहीं थमता दिख रहा कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद, दिग्गज Sunil Gavaskar के विस्फोटक बयान से मचा तहलका

क्रिके न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी 20 मैच के तहत कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर विवाद देखने को मिला, जहां भारतीय टीम पर बेईमानी के ऊपर लगे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी सवाल खड़े किए थे और अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी भड़ास निकाली है। बता दें कि चौथे टी 20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे के हेलमेट में गेंद लग गई थी।
Abhishek Sharma ने गुरु युवराज सिंह का ये सपना किया पूरा, मैच के बाद खुद किया खुलासा
हालांकि दुबे ने अंत तक बल्लेबाजी की थी, लेकिन फील्डिंग के दौरान कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को शामिल किया गया था। जिसपर विवाद छिड़ा हुआ है। सुनील गावस्कर ने बयान देते हुए कहा कि, पुणे में खेले गए मैच में हेलमेट पर गेंद लगने के बाद भी दुबे ने अंत तक बल्लेबाजी की, इसलिए स्पष्ट रूप से उन्हें चोट नहीं लगी थी।
U19 Women’s T20 World Cup जीतने वाली टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, बीसीसीआई ने किया ईनाम का ऐलान
इसलिए चोट के कारण विकल्प की अनुमति देना ही सही नहीं था। हां, अगर बल्लेबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव होता तो विकल्प हो सकता था, लेकिन वह केवल फील्डिंग के लिए होता और वह गेंदबाजी नहीं कर सकते थे।
IND vs ENG के बीच टी 20 सीरीज खत्म, अब वनडे के तहत होगी भिड़ंत, देखें फुल शेड्यूल
गावस्कर का यह भी कहना रहा कि शिवम दुबे और हर्षित राणा एक जैसे खिलाड़ी नहीं हैं और इस वजह से इंग्लैंड का सवाल खड़ा करना स्वभाविक है। चौथे मैच में शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेले गए हर्षित राणा ने घातक गेंदबाजी से तीन विकेट लेकर मैच को पलटकर रख दिया था। टीम इंडिया के फैसले पर आकाश चोपड़ा से लेकर माइकल वॉ़न जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल खड़े ने करने का काम किया था।
Sunil Gavaskar in today’s @mid_day on the concussion sub controversy pic.twitter.com/r8ow0eFU7y
— Clayton J Murzello (@ClaytonMurzello) February 2, 2025