Abhishek Sharma ने गुरु युवराज सिंह का ये सपना किया पूरा, मैच के बाद खुद किया खुलासा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच के तहत विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महफिल लूटने का काम किया। वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का रौद्रा रूप देखने को मिला। उन्होंने पहले ओवर से ही छक्के-चौके लगाने शुरू किए। उनकी धांसू बल्लेबाजी के दम पर ही भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही रिकॉर्ड 95 रन बना दिए।
U19 Women’s T20 World Cup जीतने वाली टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, बीसीसीआई ने किया ईनाम का ऐलान
अभिषेक ने इस मैच में महज 54 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 135 रन बना डाले। अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी के 18 वें ओवर तक टिके रहे। इस तरह उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का सपना भी पूरा किया। अभिषेक शर्मा का कहना रहा कि युवराज सिंह हमेशा चाहते थे कि वो 15 से 20 ओवर के बैच बैटिंग करें।ये देखकर वो आज खुश हों।अभिषेक शर्मा की माने तो उन्होंने अपने गुरु की बात मानते हुए उनकी सिखाए चीजों को अप्लाई करने की कोशिश की।
IND vs ENG के बीच टी 20 सीरीज खत्म, अब वनडे के तहत होगी भिड़ंत, देखें फुल शेड्यूल
इसी वजह से उन्हें सफलता हाथ लगी।वहीं दूसरी ओर अपने चेले को इस अंदाज में बैंटिंग करते हुए देख युवराज सिंह भी खुश हुए हैं।युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘अभिषेक तुमने बहुत अच्छा खेला, मैं तुम्हें वहीं देखना चाहता हूं। तुम पर गर्व है।युवराज सिंह के द्वारा तारीफ किए जाने से अभिषेक शर्मा भी खुश हैं।
उन्होंने पांचवें टी 20 मैच के बाद बात करते हुए कहा, पहली बार उन्होंने बिना चप्पल की धमकी को जोड़े कुछ कहा है। उन्हें मुझ पर गर्व है, इस बात की मुझे बहुत खुशी है। इस दौरान अभिषेक ने यह भी बताया वह युवराज सिंह के साथ तीन साल से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Well played @IamAbhiSharma4! That's where I want to see you! 🔥 Proud of you 👊🏻💯#IndVSEng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 2, 2025