Samachar Nama
×

Team India के इस मैच विनर खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म ,नहीं मिल रहा कोई मौका
 

shikhar dhawan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के  बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज   25 नवंबर से शुरु होने वाली है । इस टेस्ट सीरीज के लिए कई  खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं शिखर  धवन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। शिखर धवन  लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी वापसी नहीं हो पाई है।  

IND VS NZ नए दोस्त के साथ Virat Kohli ने मैदान पर की वापसी, सामने आई तस्वीरें
 

shikhar dhawan

शिखर धवन  के करियर पर     अब खतरा  है ।दरअसल धवन  टेस्ट के साथ-साथ  सीमित प्रारूप टीम से भी  बाहर हो चुके हैं ।आखिरी बार वह भारत के लिए  श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए नजर आए   थे।इसके बाद  शिखर धवन को  टी 20 विश्व कप की  टीम में भी जगह नहीं दी गई थी। वहीं  उम्मीद की  जा रही थी कि   वह टी 20 विश्व कप के बाद   भारतीय टीम  में वापसी करेंगे , लेकिन  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के  लिए भी उन्हें नहीं चुना गया।

IND VS NZ खतरे में टीम इंडिया के इस  दिग्गज खिलाड़ी का करियर? बाहर  होने का है संकट 

murali vijay shikhar dhawan-11

बता दें कि   एक समय ऐसा था जब  शिखर धवन को टीम इंडिया का बड़ा  मैच विनर माना जाता था, लेकिन चयनकर्ता   इस बल्लेबाज को लंबे समय से    टेस्ट, वनडे और टी 20 किसी भी टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। धवन के लिए  केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की वजह से टीम के  दरवांजे  बंद  हो गए, अब युवा   खिलाड़ी भी उनका पत्ता काट  रहे हैं।

Ajinkya Rahane अब Sachin Tendulkar और Kapil Dev जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, करना होगा बस ये काम 
 

shikhar dhawan

शिखर धवन के आंकड़ों पर  गौर किया जाए तो वह सभी  प्रारूप  में  अव्वल खिलाड़ी दिखाई देते हैं । टेस्ट क्रिकेट  में धवन  ने  34 से मैच में  41 की औसत से 2300 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने  7 शतक लगाए हैं। 
shikhar dhawan11

Share this story