Samachar Nama
×

Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान , कब-कहां खेले जाएंगे मैच
 

IND VS SA--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वह अहम सीरीज खेल रही है।इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में भाग लेना होगा। वैसे इन सब बातों के बीच बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी 20 सीरीज के साथ होगी ।इसके बाद तीन वनडे मैच की और फिर आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Team India को मिल गया नया Virat Kohli, बल्ले से मचाया कोहराम 
 

"IND VS SA--1-1111111" "IND VS SA--1-111111111121111111" "IND VS SA--1-111111111121111" "IND VS SA--1-11111111112"

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाला है।इसके बाद ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौर के लिए रवाना होगी। टीम को टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में जबकि 12 दिसंबर को क्यूबेरा में खेलेगी।सीरीज का आखिरी टी 20 मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा।वहीं वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा, जिसमें पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

IND vs WI: पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए Shubman Gill तो इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह, जानिए क्या कहा
 

"IND VS SA--1-1111111" "IND VS SA--1-111111111121111111" "IND VS SA--1-111111111121111" "IND VS SA--1-11111111112"

दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को क्यूबेरा में वही सीरीज का आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर को पर्ल के मैदान पर खेला जाएगा।बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारत को अपनी दूसरी विदेशी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेलनी है।

Yashasvi Jaiswal के शतक लगाते ही कांवड़ यात्रा पर निकले पिता ,बोले- चाहता हूं बेटा दोहरा शतक ठोके
 

"IND VS SA--1-1111111" "IND VS SA--1-111111111121111111" "IND VS SA--1-111111111121111" "IND VS SA--1-11111111112"

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला  टेस्ट मैच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे के दिन सेंचुरियन के मैदान से शुरू होगा।वहीं 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच साल 2023 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा।इससे  पहले जब पिछली बार साल 2021-22 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तो उन्हें 3मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। 

"IND VS SA--1-1111111" "IND VS SA--1-111111111121111111" "IND VS SA--1-111111111121111" "IND VS SA--1-11111111112"

Share this story