IND vs WI: पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए Shubman Gill तो इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया।पहले टेस्ट के तहत शुभमन गिल बतौर ओपनर नहीं बल्कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलते हुए फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और 6 रन बना सके। जोमेल वरिकन की गेंद पर एलिक एथांजे ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा ।
Yashasvi Jaiswal के शतक लगाते ही कांवड़ यात्रा पर निकले पिता ,बोले- चाहता हूं बेटा दोहरा शतक ठोके

अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आकाश चोपड़ा ने का मानना है कि शुभमन गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी खामी है। साथ ही दिग्गज खिलाड़ी ने यह भी बताया कि शुभमन गिल किस तरह अपनी खामियों से पार पा सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने आगे यह भी कहा कि, भारत के लिए टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर खेलना आसान नहीं है । यह बात शुभमन गिल अच्छे से जानते हैं ।
IND Vs WI: रोहित शर्मा की वजह से कैसे यशस्वी जायसवाल को मिली कामयाबी?

इसके अलावा अब तक वह ओपनर के तौर पर खेलते रहे हैं ।इस वजह से नंबर -3 पर ढलने में वक्त लगेगा। साथ ही आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए लंबा इंतेजार करना पड़ा क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई।
टेस्ट क्रिकेट मे Virat Kohli का बड़ा कारनामा, इस भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे

लेकिन इसके बावजूद मेरा मानना है कि शुभमन गिल की तकनीक बेहतर हो सकती थी। आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि शुभमन गिल को अपने डिफेंसिंव शॉट पर काम करना होगा। वैसे दिग्गज आकाश चोपडा़ ने शुभमन गिल को बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है।
Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में 10 वां शतक जड़कर मचाई खलबली, बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा


