Samachar Nama
×

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में 10 वां शतक जड़कर मचाई खलबली, बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा 
 

rohit0--1-11112212211111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा धमाल मचाते हुए नजर आए हैं। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन 220 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा का टेस्ट करियर का ये 10 वां शतक है,जबकि भारत के बाहर विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा का ये दूसरा शतक है। रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए।उन्होंने 221 गेंद में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए।

IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन भी टीम  इंडिया का रहा दबदबा, यशस्वी-रोहित ने जड़े शतक
 

rohit--1-11111111111111rohit--1-11111111111111

रोहित शर्मा ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना डाले हैं । रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप में 3500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में टॉप पर विराट कोहली हैं और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, घातक खिलाड़ी ने शुरु किया अभ्यास
 

rohit--1-1111111

रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में 3540 रन हैं,वनडे में 9825 रन और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3835 रन दर्ज हैं।सक्रीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है।

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने खिलाड़ी
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

इस मामले में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं ।उनके नाम 75 शतक हैं। जो रूट के नाम 46 और डेविड वॉर्नर के नाम 45 शतक हैं। संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा हैं, जिनके 44-44 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं ।रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपना जलवा दिखाया है।

rohit Sharma test1111111111111.JPG

Share this story