IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन भी टीम इंडिया का रहा दबदबा, यशस्वी-रोहित ने जड़े शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है।मुकाबले के दो दिन हो चुके हैं, जहां अब तक भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। दूसरे दिन मुकाबले में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतक जड़कर तहलका मचा दिया है।
Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, घातक खिलाड़ी ने शुरु किया अभ्यास

दूसरे दिन भारत ने 80 रन से आगे खेलना शुरु किया था।पहले यशस्वी जायसवाल और रोहित ने अर्धशतक पूरे किए और फिर तेजी से शतक भी जड़े।रोहित शर्मा 221 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से103 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल 350 गेंदों में 14 चौकों के साथ 143 रन बनाकर क्रीज पर हैं।वहीं उनके साथ विराट कोहली 96 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने खिलाड़ी

भारत ने रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल के रूप में दूसरा विकेट गंवाया है जो 6 रन बनाकर आउट हो गए।टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए थे, वहीं रोहित की अगुवाई वाली टीम ने विंडीज के खिलाफ अपनी बढ़त 162 रन कर ली थी।
IND vs WI 1st Test: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत मजबूत स्थिति में, रोहित और जायसवाल ने जमाए पैर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर ढेर हो गई । कैरेबियाई टीम के लिए एलिक अथानाज़े ने 99 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनकी पारी खेली।इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए 5 विकेट चटकाए थे, वहीं रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए थे।इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया था।


