Samachar Nama
×

T20 World Cup से पहले  टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, IPL में फेल हुए ये खिलाड़ी 
 

Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara ने Virat Kohli के खिलाफ BCCI सेक्रेटरी जय शाह से की थी शिकायत- रिपोर्ट

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत की टी 20 विश्व कप टीम के सदस्य आईपीएल में फेल नजर आए हैं। बता दें कि   आईपीएल 2021  अपने अंतिम मोड़ पर आ गया है।  भारत ने जो  15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें से 10 खिलाड़ी  आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। इन  खिलाड़ियों में से     छह  भारतीय खिलाड़ियों  का पिछले सीजन के  आधार पर खराब प्रदर्शन  रहा है जबकि  बाकी    चार खिलाड़ियों का  प्रदर्शन  तो  अच्छा रहा है।

 खिताब भले ही ना जीत पाए Virat Kohli पर  बतौर कप्तान IPL में उनके नाम दर्ज हैं बड़े रिकॉर्डस्

T20 World Cup --6.jpg

कप्तान विराट कोहली ने  आईपीएल  2021 के तहत 15 मैचों में 406 रन बनाए थे। वहीं पिछले सीजन यानि  आईपीएल 2020 में उन्होंने इतने ही मैचों में 466 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 14 मैचों में 317रन बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने      480 रन बनाए थे। वहीं  ईशान किशन ने इस  सीजन के तहत  10 मैचों में  41 रन बनाए।

Virat Kohli के जख्मों पर इस  अंग्रेज दिग्गज ने छिड़का नमक, कह दी ऐसी बात

team india t20-01-1-1--11.jpg

वहीं पिछले सीजन  में 14  मैचों में 241 रन बनाए थे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 12 मैचों में 127 रन बनाए। आईपीएल 2020 में  281 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 में  हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते नजर नहीं आए।  स्टार स्पिनर राहुल चाहर ने आईपीएल 2021 में 11 मैचों में 13 विकेट लिए।

IPL 2021 मैच हारने के बाद Virat Kohli ने दिया ऐसा बयान, जीत लिया फैंस का दिल 
 

team-india-t20-world-cup--1

पिछले सीजन  में वह  15 विकेट हासिल कर सके थे। वहीं  तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 11 मैचों में खेलते हुए 6 विकेट  ले सके। पिछले सीजन में वह चार मैच खेल सके थे और चोटिल हो गए थे।केएल  राहुल का मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने  63 की औसत से   626 रन बनाए। वहीं  मोहम्मद शमी ने शनदार प्रदर्शन किया और  14मैचों में 19  विकेट झटके।  वहीं जसप्रीत बुमराह भी लय में दिखे और उन्होंने 14 मैचों में टीम के लिए  21 विकेट हासिल किए।

team india t20-01-1-1--11.jpg

Share this story