Samachar Nama
×

 खिताब भले ही ना जीत पाए Virat Kohli पर  बतौर कप्तान IPL में उनके नाम दर्ज हैं बड़े रिकॉर्डस्

VIART

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली  आईपीएल में अगले सीजन से    आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली  खुद ही यह ऐलान कर चुके हैं कि वह   आईपीएल 2021 के  बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। आईपीएल की  14 वें सीजन में   विराट की कप्तानी में आरसीबी खिताब नहीं जीत सकी।

Virat Kohli के जख्मों पर इस  अंग्रेज दिग्गज ने छिड़का नमक, कह दी ऐसी बात

विराट कोहली  अपनी कप्तानी में आईपीएल में भले ही  एक भी खिताब ना जीत सके हों लेकिन  उनके नाम बतौर कप्तान  कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। पहला रिकॉर्ड -  आईपीएल  में एक सीजन में विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।  विराट ने साल 2016 में चार शतक के साथ 973 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की  थी।

IPL 2021 मैच हारने के बाद Virat Kohli ने दिया ऐसा बयान, जीत लिया फैंस का दिल 

दूसरा रिकॉर्ड - विराट के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 140  मैचों में कप्तानी की और 4881 रन बनाए हैं। वहीं धौनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम पर 4456 रन दर्ज हैं।  तीसरा रिकॉर्ड - विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में जीत  हैं सबसे ज्यादा रन  हैं।

MS Dhoni के चहेते खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, अब  यह दिग्गज क्रिकेटर होगा बाहर 

 उनके नाम कुल 2697 रन दर्ज हैं। इससे मामले में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी  हैं जिन्होंने सीएसके के लिए जीत हुए मैचों में कुल 2697 रन बनाए हैं। बता दें कि विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना  किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। विराट कोहली ने आरसीबी   के लिए बल्ले से  शानदार प्रदर्शन किया, भले ही वह खिताब नहीं दिला सके।आरसीबी फैंस के दिल में विराट कोहली हमेशा कायम रहने वाले हैं

Virat Kohli

Share this story

Tags