Samachar Nama
×

Team India के स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur ने मंगेतर संग रचाई शादी, सामने आए PHOTOS
 

Shardul Thakur 11111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड़र शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंध गए हैं।उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त और मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी कर ली है। शार्दुल ठाकुर और मिताली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो रही हैं। फैंस ठाकुर को शादी की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से शार्दुल ठाकुर की शादी की चर्चा लगातर चल रही है।उनकी शादी से जुड़ी कई रस्मों की फोटोज भी सामने आईं।

Team India की Playing 11 को लेकर अचानक हुआ बड़ा खुलासा, तीसरे टेस्ट में  इस खिलाड़ी का खेलना तय
 


Shardul Thakur 11111111111111111

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर और मिताली बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने नवंबर 2021 में सगाई की थी ।शार्दुल ठाकुर ने तब उपनी सगाई में जमकर डांस किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।शार्दुल ठाकुर की शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहुंचे।

Virat Kohli भारतीय  सरजमी पर बनाएंगे ये महारिकॉर्ड, बस इतने रनों की है दरकार

Shardul Thakur 11111111111111111

इन दोनों की तस्वीर भी सामने आई हैं। शार्दुल ठाकुर की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है।वह टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर मैच विनर प्रदर्शन कर चुके हैं । शार्दुल ठाकुर ने अगस्त 2017  में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए  कुल 8 टेस्ट , 34 वनडे और 25 टी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं ।

Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, इंदौर टेस्ट में खेलेगा कंगारू टीम का घातक खिलाड़ी,देखें VIDEO

Shardul Thakur 11111111111111111

 

टेस्ट क्रिकेट के तहत  गेंदबाजी में कमाल करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 27 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से जलवा दिखाते हुए 254 रन पबनाए हैं। वनडे में वह 50 विकेट ले चुके हैं, वहीं 298 रन  भी उन्होंने  बनाए हैं।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने 33 विकेट हासिल किए हैं,  वहीं  69 भी बनाए हैं।

Shardul Thakur

Share this story