Samachar Nama
×

Team India की Playing 11 को लेकर अचानक हुआ बड़ा खुलासा, तीसरे टेस्ट में  इस खिलाड़ी का खेलना तय
 

IND vs AUS: कप्तानी में होगा इंदौर टेस्ट से पहले बड़ा फेरबदल, अब ये फ्लॉप बल्लेबाज बनेगा नया कप्तान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा है। सीरीज के पहले दो मैचों के तहत विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत फ्लॉप का शो देखने को मिला।ऐसे में अब उन पर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने का संकट मंडरा रहा है।लेकिन मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने केएस भरत को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा, इस वजह से ही केएस भरत का तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी खेलना तय लग रहा है।

Virat Kohli भारतीय  सरजमी पर बनाएंगे ये महारिकॉर्ड, बस इतने रनों की है दरकार
 

IND vs BAN 2nd Test Umesh yadav-1-11

कहीं ना कहीं यहां अप्रत्यक्ष के रूप से ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हुआ है।सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएस भरत ने कहा, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक मिले विकेटों पर खेलना असंभव नहीं था, लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा।

IND VS AUS: इंदौर टेस्ट में खेलने के लिए बड़ा जोखिम उठाएगा धाकड़ खिलाड़ी, खुद दिया ये बयान
 

KS-Bharat-TEST.jpg

पिछले12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को मौजूदा सीरीज में डेंब्यू का मौका मिला है । ऋषभ पंत दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं।ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में केएस भरत को भारत की टेस्ट में देखा जा रहा है।

Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, इंदौर टेस्ट में खेलेगा कंगारू टीम का घातक खिलाड़ी,देखें VIDEO
 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

KS-Bharat-TEST.jpg

केएस भरत ने साथ ही यह कहा कि,  मैंने दिल्ली में जो भी किया उसका लुत्फ उठाया।मेरा काम चीजों को सामान्य रखना है।आपको डिफेंस पर भरोसा करने के जरूरत है ।इन विकेटों पर खेलना असंभव नहीं है।आप अपने शॉट खेलों, अपने डिफेंस पर भरोसा करो तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका है।इसके अलावा केएस भरत ने और भी कई बातें कही हैं।
ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

Share this story

Tags