Samachar Nama
×

WI टूर पर बदलेगा Team India का कप्तान, Rohit Sharma नहीं इस प्लेयर को मिलेगी जिम्मेदारी
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज की धरती पर होना है ।टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरु कर दी है।  भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है, जहां वह टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर पांच टी 20 मैचों की होने वाली सीरीज टी 20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम  होगी। रोहित शर्मा बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने सफल साबित नहीं हुए हैं।

Team India को WTC फाइनल में धूल चटाने के बाद कंगारू खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
 


rohit--1-1111111111111111115555

 उनकी कप्तानी में टी 20 विश्व कप2022 में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।  इस टूर्नामेंट  के बाद से ही बीसीसीआई ने  हार्दिक पांड्या को टी 20 कप्तानी  करने का मौका दिया है।वहीं पिछली हुई सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे । वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी सौंपी जाएगी, जबकि  रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 

BCCI ने WI दौरे के लिए शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कितने मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
 

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

हार्दिक पांडया  कप्तान के तौर पर टी 20 में  खुद को काफी साबित कर चुके हैं। टीम इंडिया के लिए भी उन्होंन अच्छी कप्तानी की । उनकी अगुवाई में गुजरात टाइठंस ने आईपीएल 2022 का  खिताब जीता था, वहीं आईपीएल 2023 के तहत उनकी अगुवाई में टीम फाइनल तक पहुंची।

Team India को मिलने वाला है खूंखार बल्लेबाज, World Cup से पहले करेगा डेब्यू

India T20 Captaincy: टीम इंडिया में पडी दरार, Hardik Pandya ने कप्तानी के लिए Rohit Sharma की पीठ में घोंपा छूरा, दिया ऐसा बयान

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 11 टी20 मैच और 1 वनडे खेला है। उनकी अगुवाई में टीम को सिर्फ दो मुकाबलों  में हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या  ने खुद भी खतरनाक प्रदर्शन करके टीम के लिए दिखाया है। वह ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story