Team India को WTC फाइनल में धूल चटाने के बाद कंगारू खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से मात देकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने के साथ ही इतिहास भी रचा। कंगारू टीम विश्व की पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने सभी प्रारूप में आईसीसी खिताब जीता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद कंगारू खिलाड़ी ने आईपीएल पर भी तंज कसने का काम किया।
BCCI ने WI दौरे के लिए शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कितने मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा, मुझे आईपीएल खेलना अच्छा लगा और यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलना भी, लेकिन अपने देश के लिए खेलना हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता है।मुझे टी20 लीग में खेलने का कोई मलाल नहीं। पैसा आता जाता रहेगा। लेकिन मुझे जो मौके मिले उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं।
Team India को मिलने वाला है खूंखार बल्लेबाज, World Cup से पहले करेगा डेब्यू

स्टार्क ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास 100 सालों से भी अधिक पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे अभी तक 500 से कम पुरुष खिलाडि़यों ने खेला है। जो अपने आप में इसे बेहद खास बनाता है। स्टार्क ने यह उम्मीद जाहिर की आने वाली पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट को प्रथामिकता देगी।
WTC Final में हार के बाद टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, टीम से हो जाएंगे बाहर

मिचेल स्टार्क ने साथ ही कहा कि मैं आईपीएल खेलना जरूर चाहूंगा लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलना है फिर वह कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो।मिचेल स्टार्क ने टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। मिचेल स्टार्क काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह तीनों प्रारूप के तहत अपना जलवा दिखाते हैं । यही नहीं तीनों प्रारूप के तहत ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में उनका योगदान रहा है।


