क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है।टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु होने वाला है और सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं।टूर्नामेंट घरेलू धरती पर होना है और ऐसे में भारत के पास खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।वैसे इन सब बातों के बीच दिग्गज युवराज सिंह ने बताया है कि भारत इस बार विश्व कप जीतेगा या नहीं।
IND vs WI: भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने भरी हुंकार, गेंद और बल्ले से कैरेबियाई टीम पर करेगा प्रहार

बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2011 में विश्व कप जीता था तब टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में सिक्सर किंग और घातक ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई थी। विश्व कप 2023 में भारत की संभावनाओं पर बात करते हुए युवी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं कि वह विश्वकप जीतने जा रहे हैं या नहीं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा।

लेकिन मैं देखता हूं भारतीय टीम मिडिल ऑर्ड में चोटों को लेकर काफी चिताएं हैं। साथ ही युवी ने कहा कि, भारत का टॉप ऑर्डर ठीक है लेकिन मिडिल ऑर्डर को व्यवस्थित करने की जरूरत है ।स्लॉट 4 और 5 बहुत अहम है।
Ashes 2023: डेविड वॉर्नर के समर्थन में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका

अगर ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए।युवराज सिंह ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल के साथ -साथ रिंकू सिंह का सुझवा दिया है। विश्व कप से पहले भारत कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, केएल राहुल चोटिल हैं। ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।


