Samachar Nama
×

 राजकोट टेस्ट में अचानक मुश्किल में फंसी Team India, तीसरे दिन उतरना पड़ेगा 10 खिलाड़ियों के साथ

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया अचानक से मुश्किल में फंस गई है।भारत का मैच विनर खिलाड़ी बीच मैच से बाहर हो गया है।ऐसे में दूसरे दिन रोहित एंड कंपनी को दस खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा।आर अश्विन अब इस मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।

IND vs ENG टीम इंडिया को बीच मैच में करारा झटका, राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे रविचंद्रन अश्विन
 

https://samacharnama.com/

भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन प्लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों के साथ उतरना पड़ेगा। साथ ही एक सब्सीट्यूट खिलाड़ी होगा जो गेंदबाजी नहीं कर सकेगा।आर अश्विन टेस्ट मैच से क्यों बाहर हुए हैं।उसकी वजह सामने आई है।भारतीय ऑफ स्पिनर ने फैमिली इमरजेंसी के कारण ब्रेक लिया है।

Ashwin के 500 विकेट पर सचिन तेंदुलकर ने इस खास अंदाज में दी बधाई, लिखा-‘लाखों में एक गेंदबाज’ 
 

https://samacharnama.com/

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी शुक्रवार रात एक्स पर दी।बोर्ड ने बताया कि आर अश्विन के लिए यह मुश्किल वक्त है और बोर्ड उनके साथ है। आर अश्विन इस टेस्ट मैच के तहत दुबारा टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

अश्विन के मुरीद हुए PM Modi, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने पर दी बधाई
 

https://samacharnama.com/

तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतकों के दम पर 445 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए जहां रोहित ने 196 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।वहीं रविंद्र जडेजा ने 225 गेंदों में 112 रन की पारी का योगदान दिया।इसके जवाब में मैदान पर उतरी इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 202 रन बना लिए थे।इंग्लैंड के लिए क्रीज पर जैक क्रॉली नाबाद 133 और जो रूट 9 रन बनाकर मौजूद थे।अब तक भारतीय टीम हावी इस मैच के तहत रही है और तीसरे दिन भी अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags