Samachar Nama
×

IND vs ENG टीम इंडिया को बीच मैच में करारा झटका, राजकोट टेस्ट छोड़कर घर लौटे रविचंद्रन अश्विन
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ जारी राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले आर अश्विन बीच मैच से बाहर हो गए हैं । आर अश्विन के परिवार में इमरजेंसी के कारण उन्हें टीम इंडिया का साथ छोड़ना पड़ा है।बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात को अश्विन से जुड़ी जानकारी दी है।बोर्ड ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।

Ashwin के 500 विकेट पर सचिन तेंदुलकर ने इस खास अंदाज में दी बधाई, लिखा-‘लाखों में एक गेंदबाज’ 
 


https://samacharnama.com/

इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है। बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी।बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन ही आर अश्विन ने  जैक क्रॉली को आउट करते हुए इतिहास रचा था।आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के तहत 500 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। अश्विन ने अनिल कुंबले के बाद यह कारनामा किया था।

अश्विन के मुरीद हुए PM Modi, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने पर दी बधाई
 

https://samacharnama.com/

अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच के तहत उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात है। भारतीय टीम को इस घातक स्पिनर की कमी भी खल सकती है।मौजूदा सीरीज में यह पहला मौका नहीं है जब  कोई खिलाड़ी हटा हो।

IND Vs ENG डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने खेली शानदार पारी, टूट गया भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली भी व्यक्तिगत कारणों के चलते पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है।राजकोट टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे, जैक क्रॉली 133 और जो रूट (9) क्रीज नाबाद हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत से 238 रन पीछे है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags