IND Vs ENG डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने खेली शानदार पारी, टूट गया भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज खान की तरह ही ध्रुव जुरेल भी छा गए और उन्होंने शानदार पारी खेली है।इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू का मौका दिया। टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने जलवा दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा।
IND vs ENG 3rd Test Live तीसरे टेस्ट मैच का हाल, दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 207/2
ध्रुव जुरेल अर्धशतक तो नहीं जड़ पाए , लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली। युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने से चार रन से चूक गया। ध्रुव जुरेल ने 46 रन की पारी खेली।इस पारी में ध्रुव जुरेल ने दो चौके और तीन छक्के लगा दिए। उन्होंने इस दौरान मार्क वुड की 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंदों पर बखूबी सामना किया और कमाल की बल्लेबाजी की।भारत के लिए 312 वें टेस्ट खिलाड़ी बने ध्रुव जुरेल ने रन जरूर 46 बनाए, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता।
Ashwin ने महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे गेंदबाज
इस पारी में उन्होंने 104 गेंदें खेली।इस दौरान उनका क्लास अटैकिंग अप्रोच सबकुछ देखने को मिला। उनके एक अपार कट सिक्स ने काफी सुर्खियां बटोरीं। मार्क वुड की एक करीब 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वालीगेंद पर ध्रुव ने विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगा दिया।
IND vs ENG अश्विन टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कुंबले -मैकग्राथ को छोड़ा पीछे
ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।30 साल तक नयन मोंगिया इस स्थान पर रहे, लेकिन अब वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं और ध्रुव जुरेल दूसरे । बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेल रहे हैं।उनकी बल्लेबाजी तो शानदार रही है, लेकिन अब विकेटकीपिंग कैसी करके दिखाते हैं, यह तो देखने वाली बात रहती है।