Samachar Nama
×

IND vs ENG अश्विन टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कुंबले -मैकग्राथ को छोड़ा पीछे
 

india vs england,ashwin,ind vs eng,ravichandran ashwin vs england,ravichandran ashwin,r ashwin,ashwin wickets vs england,ashwin bowling,ashwin wickets,ravichandran ashwin bowling,ashwin vs cook,ashwin best bowling,ashwin vs umpire,ashwin vs jadeja,ashwin vs bumrah,jadeja vs ashwin,ashwin vs ben stokes,ashwin vs australia,ashwin official channel,ashwin jadeja,india vs england ashwin,ashwin c

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए आर अश्विन ने महारिकॉर्ड बना डाला है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जैक क्रॉली का शिकार करते हुए ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी जारी है, जहां मेहमान टीम को पहला बड़ा झटका अश्विन ने ही दिया। अश्विन अन्ना ने रजत पाटीदार के हाथों जैक क्रॉली को कैच कराकर पवेलियन भेजा।


R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

जैक क्रॉली ने 28 गेंदों में दो चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली।अश्विन ने जैक क्रॉली का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए हैं।अश्विन ने कुंबले और मैकग्राथ जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का काम किया है।

Kane Williamson ने 32 वां टेस्ट शतक जड़ रचा इतिहास, ये दिग्गज छूट गए पीछे 
 

https://samacharnama.com/

अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि 98 मैचों में हासिल की है, जबकि इस मुकाम को पाने के लिए पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने 105 मैच, शेन वॉर्न ने 108 और मैकग्राथ ने 110 मैच लिए थे। सबसे तेज यह कारनामा मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट में किया था। सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं।

IND vs ENG 3rd Test Live पहली पारी में टीम इंडिया  ने बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा ने जड़े शतक
 

https://samacharnama.com/

पहले नंबर पर मैकग्राथ है, जिन्होंने 25528 गेंदें फेंकी। वहीं अश्विन ने 25716 गेंदें।टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं।वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उनके 619 विकेट दर्ज हैं।अश्विन के करियर की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज अश्विन को इस उपलब्धि के लिए फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक बधाई दे रहे हैं।

Kane Williamson ने 32 वां टेस्ट शतक जड़ रचा इतिहास, ये दिग्गज छूट गए पीछे 
 

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें
25528 जी मैकग्राथ
25714 आर अश्विन*
28150 जे एंडरसन
28430 एस ब्रॉड
28833 सी वॉल्श
500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट
87 एम मुरलीधरन
98 आर अश्विन
105 ए कुंबले
108 एस वार्न
110 जी मैकग्राथ
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags