Samachar Nama
×

पाकिस्तानी टीम में नजर आया तालिबानी मंजर, दुश्मन बने खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर तानी बंदूकें
 

s

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के साथ -साथ टीम माहौल की वजह से चर्चा में है। पाकिस्तानी टीम में खिलाड़ी एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक टीम के कप्तान शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रुम में जमकर हाथा पाई हुई है। दोनों खिलाड़ी टीम के अन्य खिलाड़ियों के सामने ही लड़ पड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई से अब पाकिस्तान विश्व क्रिकेट में पूरी तरह से शर्मसार हो रहा है।

अफरीदी और मसूद में हुई लड़ाई, बीच बचाव करने पर रिजवान भी पि्टे, मैदान पर चले लात -घूसे और चप्पल
 

 

https://samacharnama.com/

यही नहीं पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच भी खिलाड़ियों के मनमुटाव माना जा रहा है। गौरतलब हो कि पाकिस्तानी टीम में  फूट होने की ख़बरें पहले भी आ रही थीं। पाकिस्तान के पत्रकार शोएब जट ने खुद टी 20 विश्व कप 2024 के दौरान टीम में फूट होने का दावा किया था।

ENG vs SL इंग्लैंड के गेंदबाज ने शतक जड़कर मचाया तहलका, हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि
https://samacharnama.com/

पहले बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच मनमुटाव होने की ख़बरें थीं। अब शाहीन अफरीदी का झगड़ा शान मसूद से हो रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ एक्शन लेगा, या नहीं यह तो देखने वाली बात रहती है।

 रावलपिंडी से आई बुरी ख़बर, अब खून के आंसू रोएगा पूरा पाकिस्तान, अब मचाने वाला है हाहाकार
 

https://samacharnama.com/

लेकिन यह माना जा रहा है कि ऐसे ही सब कुछ चलता रहा है तो पाकिस्तान की टीम को तबाह होने से कोई नहीं रोक सकता है।खिलाड़ियों के बीच एकता नहीं होने की वजह से ही कोई भी टीम खराब प्रदर्शन करती है। पाकिस्तान का क्रिकेट भी लगातार गिरता ही जा रहा है।

https://samacharnama.com/

 


 

Share this story

Tags