अफरीदी और मसूद में हुई लड़ाई, बीच बचाव करने पर रिजवान भी पिटे, मैदान पर चले लात -घूसे और चप्पल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम वैसे तो बांग्लादेश खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन पाकिस्तानी टीम में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। खिलाड़ियों के बीच झगड़े होने की ख़बर ने सबको चौंका दिया है।दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान शान मसूद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच हाथापाई हुई है।
ENG vs SL इंग्लैंड के गेंदबाज ने शतक जड़कर मचाया तहलका, हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि
यही नहीं इन दोनों खिलाड़ियों का बीच बचाव करने पर मोहम्मद रिजवान की भी पिटाई है। शान मसूद और शाहीन के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं।इसके बाद .यह साफ हो गया है कि पाकिस्तानी टीम में सबकुछ सही नहीं है। माना जा रहा है कि टीम में एकता नहीं होने की वजह से मैदान पर खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
रावलपिंडी से आई बुरी ख़बर, अब खून के आंसू रोएगा पूरा पाकिस्तान, अब मचाने वाला है हाहाकार
इस वजह सेही पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली।पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव होने की ख़बरें तो पहले भी आती रही हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब खिलाड़ियों के बीच झगड़े इतने बढ़ गए हैं कि हाथापाई हो रही है।
फैंस को लगा बड़ा झटका, अचानक इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
इस घटना के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान खेल रहा है, जिसका हिस्सा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नहीं हैं। उनके बाहर होने की पीछे की वजह कुछ और बताई जा रही है, लेकिन इस घटना को भी आधार माना जा सकता है। टीम में खिलाड़ियों के बीच चल रहे इस घटनाक्रम को लेकर कुछ भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कप्तान शान मसूद जब खिलाड़ियों से बात कर रहे होते हैं तो शाहीन अफरीदी अचानक से शान मसूद के हाथ को अपने कंधे से हटा लेते हैं।
Shaheen Afridi and Shan Masood had a physical fight in dressing room. Rizwan tried to sort it out and they started beating him too.
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) August 29, 2024
-Black Day for Pakistan Cricket pic.twitter.com/47EZhMmDL8