Samachar Nama
×

फैंस को लगा बड़ा झटका, अचानक इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है दरअसल अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है राशिद खान ने यह फैसला अपनी पीठ की सर्जरी को ध्यान में रखते हुए लिया है अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा।

Joe Root की घातक फॉर्म ने मचाई खलबली, एक और टेस्ट शतक जड़कर रचा इतिहास
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि अफगानिस्तान  ग्रेटर नोएडा को अपना घरेलू मैदान चुना हुआ है। गौरतलब हो कि पिछले साल भारत में हुई वनडे विश्व कप के दौरान राशिद खान की पीठ के निचले हिस्से की चोट उबर आई थी इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और इस वजह से वह 3 से 4 महीने क्रिकेट मैदान से रहे। हाल ही में कुछ लीग में राशिद खान खेलते हुए नजर आए थे। द हंड्रेड लीग में राशिद खान खेलते हुए नजर आए ।लेकिन वह अब अपना वर्क लोड मैनेज करने के लिएटेस्ट क्रिकेट से या ब्रेक ले रहे हैं।

Border Gavaskar Trophy को इस दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, कप्तान रोहित और टीम इंडिया को लगेगा झटका
 

https://samacharnama.com/

सर्जरी के बाद  राशिद खान अपने वर्कलोड का खास ध्यान रख रहे हैं, जिसमें अगले 6 महीने किसी भी प्रकार  और एक साल का टेस्ट प्रारूप में नहीं खेलना भी शामिल है। यही वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक का फैसला लिया है।

   धवन के बाद Team India के एक और खिलाड़ी ने फैंस को दिया झटका, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान
 

https://samahttps://samacharnama.com/charnama.com/

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अफगानिस्तान को एक मात्र टेस्ट मैच ही खेलना है।लेकिन यह बात भी सच है कि राशिद खान  की  गिनती बड़े और चर्चित खिलाड़ियों में होती है, जिन्हें तमाम क्रिकेट फैंस देखना पसंद करते हैं।

https://samacharnama.com/
 

Share this story

Tags