गणपति उत्सव में दिखी टी 20 विश्व कप की धूम, बप्पा ने दी कप्तान Rohit Sharma को ट्रॉफी, वायरल हुआ वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गणपति उत्सव में भी भारतीय टीम की टी 20 विश्व कप विजेता टीम की धूम देखने को मिली है। दरअसल हाल ही में गणपति पूजा के दौरान का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गणपति बप्पा की मूर्ति ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी दी है।
Josh Inglis ने उड़ाया गर्दा, छक्के-चौकों की बरसात कर T20I में 43 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
The iconic Ganpati Bappa welcome🫡"Ganpati Bappa giving world cup trophy to Captain Rohit Sharma"🥹🇮🇳
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 5, 2024
Thank you Captain for giving this much happiness to everyone @ImRo45 🐐🇮🇳👏 pic.twitter.com/21zqvuQ89y

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, गणपति बप्पा की मूर्ति के पास एक सजीव और जीवंत दृश्य देखने को मिलता है, जहां कप्तान रोहित शर्मा सम्मान के साथ विश्व कप ट्रॉफी ग्रहण करते हुए नजर आ रहे हैं।इस अद्वितीय दृश्य ने न केवल क्रिकेट फैंस को बल्कि गणपति भक्तों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है, वीडियो आज गणेश चार्तुर्थी के मौके पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले दिनों जून के महीने में टी 20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच मेजबानी में हुआ था, जहां टीम इंडिया ने खिताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
Shaheen Afridi अचानक बने कप्तान, बाबर आजम को झटका, रिजवान की भी लगी लॉटरी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के रोमांचक फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।इससे पहले 2007 के टी 20 विश्व कप में भी टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।
विराट कोहली या जो रूट, कौन है सर्वश्रेष्ठ, महान खिलाड़ी ने इसे बताया बेस्ट, देखें वीडियो

2024 के टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन ही देखने को मिला है।कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह जैसे तमाम खिलाड़ियों ने अपना जलवा टूर्नामेंट में दिखाया और टीम को चैंपियन बनाने में मदद की।भारत के टी 20 विश्व कप विजेता होने के बाद सड़कों पर जमकर जश्न मना था। मुंबई के मरीन ड्राइव पर विजयी परेड निकली थी।
null

