क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इससे पहले टी 20 विश्व कप में भी टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के लिए पीसीबी ने बड़ा कदम उठाया है। पीसीबी ने युवा प्लेयर्स पर अपना फोकस जमाया है।इसके साथ ही वनडे कप टूर्नामेंट का लिया बड़ा फैसला लिया है।
विराट कोहली या जो रूट, कौन है सर्वश्रेष्ठ, महान खिलाड़ी ने इसे बताया बेस्ट, देखें वीडियो

बता दें कि पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट से पाकिस्तानी खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की भी कहीं ना कहीं तैयार करेंगे। वनडे कप का आगाज 12 सितंबर से होने वाला है। वहीं 29 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।इसके लिए पीसीबी ने 5 टीमों का ऐलान कर दिया है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए Axar Patel को मौका मिलना, धांसू बल्लेबाजी से लूटी महफिल

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को टीम के सीनियर प्लेयर शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन टी 20 विश्व कप में टीम के कप्तान रहे बाबर आजम बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। गौरतलब हो कि बाबर आजम टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान थे।

तब उनकी कप्तानी शर्मनाक रही थी,लेकिन पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्टसीरीज में भी बाबर आजम का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था।बता दें कि पाकिस्तान का क्रिकेट लगातार गिर रहा है। पाकिस्तान की टीम कोहाल ही के समय में छोटी और कमजोर टीमों से हार मिली हैं। यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का विषय है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत नहीं कर रहे हैं।


