Samachar Nama
×

Test सीरीज से पहले Team India को Steve Smith ने दी चेतावनी, सरेआम कही यह  बात
 

steve smith batting,

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को चेतावनी देने का काम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले स्टीव स्मिथ ने ऐसा बयान दिया है जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है।

Kamran Akmal ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान, जानिए कैसा रहा उनका करियर
 

steve smith batting,

कंगारू टीम के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को चुनौती दे दी  है। स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में कहा कि, वे अच्छी स्थिति में हैं और 2017 वाला फॉर्म दोहराने की कोशिश करेंगे।भारतीय स्पिनर्स को लेकर हम अधिक चिंतित नहीं है , और इसके बारे में अधिक सोच भी नहीं रहे ।गौरतलब हो कि साल 2017 के भारत दौरे पर स्टीव स्मिथ ने दमदार प्रदर्शन किया था ।

AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Virat Kohli हुए दुखी, Twitter पर शेयर किया इमोशनल मैसेज
steve smith batting,

स्टीव स्मिथ ने 4 मैच की 8 पारियों में 71 की औसत से 499 रन बनाए थे। इस दौरान तीन शतक जड़े थे, इसमें नाबाद 178 रन की बड़ी पारी उनके बल्ले से निकली थी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अंतिम बार भारतीय धरती पर 2017 में  हुई भिड़ंत हुई थी ।

 Suryakumar Yadav ने पहन ली सफेद जर्सी, अब कंंगारुओं के उड़ाएंगे होश
 

steve smith batting,

तब टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से जीता था । हालांकि सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की जीत दर्ज की थी।इस मैच में स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे।बता दें कि स्टीव स्मिथ का बल्ला तो जमकर चला था, लेकिन विराट कोहली फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली ने साल 2017 में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे । उन्होंने 5 पारियों में 9 की औसत से सिर्फ 46 रन ही बनाए थे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली और स्टीव स्मिथ इस बार की सीरीज में की प्लेयर्स होंगे।

steve smith batting,

Share this story