Samachar Nama
×

Kamran Akmal ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान, जानिए कैसा रहा उनका करियर
 

Kamran Akmal

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है । कामरान अकमल लंबे वक्त से नेशनल टीम बाहर चल रहे थे । वह सिर्फ पाकिस्तान सुपर लीग समेत बाकी लीग में खेलते नजर आते थे। बता दें कि कामरान अकमल ने 9 नवंबर 2002 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स  में खेला था।

AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Virat Kohli हुए दुखी, Twitter पर शेयर किया इमोशनल मैसेज
 

i

कामरान अकमल ने 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने आखिरी टी 20 मैच 2 अप्रैल  2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था।कामरान अकमल ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 23 नवंबर 2002 को जिम्बाव्बे के खिलाफ किया था ।वहीं उन्होंने  2 अप्रैल  2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला।

 Suryakumar Yadav ने पहन ली सफेद जर्सी, अब कंंगारुओं के उड़ाएंगे होश
 

i

कहीं ना कहीं कामरान अकमल लंबे वक्त से तीनों ही प्रारूप में पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे।कामरान अकमल कि अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 53 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 2648 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 30.79 और 63.09 का स्ट्राइक रेट रहा।

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट
 

i

टेस्ट में उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक निकले। वहीं वनडे के तहत 157 मैचों में 26.1 की औसत और 63 .94 स्ट्राइक रेट के साथ 3236 रन बनाएं। वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े। कामरान अकमल में पाकिस्तान के लिए 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इन मैचों में 21 की औसत और 119 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए ‌।टी20 में पांच अर्धशतक लगाए।

i

Share this story