क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका ने अपने नए टी 20 कप्तान का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टेंबा बवुमा की जगह एडन मार्कराम को टी 20 का कप्तान बना दिया है। एडन मार्कराम अपनी कप्तानी को लेकर चर्चा में हैं।उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टी 20 लीग में कप्तानी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
WPL 2023, MI-W vs RCB-W Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है।एडन मार्कराम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।बता दें कि एडन मार्कराम ने अब तक 47 वनडे और 31 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले हैं।एडन मार्कराम ने 31 अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैचों में 879 रन बनाए हैं। इस दौरान एडन मार्कराम का स्ट्राइक रेट 147.73 का है,जबकि औसत 38.22 का रहा है।यह खिलाड़ी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुका है।
Virat Kohli का मुरीद हुआ PAK दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाया तहलका

एडन मार्कराम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे में भी अपना जलवा दिखाया है। 34 टेस्ट मैचों में 2171रन बनाए हैं।इस दौरान उनकाऔसत 35.59 और स्ट्राइक रेट 58.56 का रहा है। टेस्ट में वह 6 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं ।
WPL 2023, MI-W vs RCB-W: मुंबई का सामना होगा बैंगलोर से, जानिए प्लेइंग 11और कब, कहां देखें मैच लाइव

वनडे क्रिकेट के तहत 47 मैचों में 1189 रन बनाए हैं। वनडे में वहअबतक शतक नहीं लगा सके हैं,लेकिन औसत29 , जबकि स्ट्राइक रेट 88.53 का रहा है।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीका का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। वह टी 20 विश्व कप 2022 में भी दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

