क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं ।रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज खिलाड़ी भी लगातार बयान बाजी कर रहे हैं।भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।सरनदीप सिंह ने कहा कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ कमी थी।इसके अलावा उन्होने अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने पर नाराजगी जताई ।
ODI World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट

सरनदीप सिंह ने कहा, हम कह सकते हैं कि कप्तानी में कुछ कमी थी।हमें विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है। जब टीम का प्रदर्शन खराब होता है तो कप्तान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं , लेकिन रोहित शर्मा बिल्कुल अलग हैं।पूर्व खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा फाइनल मैच में चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल खड़े किए हैं। सरनदीप सिंह ने कहा, यह केवल रोहित शर्मा की गलती नहीं थी कि हम WTC फाइनल हार गए ।सभी परेशान हैं ।
हो गई बड़ी भविष्यवाणी, ODI WC 2023 का फाइनल IND vs PAK के बीच खेला जाएगा

सबसे पहले तो हमारी प्लेइंग इलेवन ही गलत थी। अश्विन इतने बड़े गेंदबाज हैं और वह विकेट ले सकते थे ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और रन बनाने वाले ट्रैविस हेड भी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।
World Cup से पहले टीम को लगा करारा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर संकट के बादल हैं। ऐसी ही खराब कप्तानी क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप के तहत जारी रहती है तो रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनी भी जा सकती है। बता दें कि wtc फाइनल के बाद टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।


