Scott Boland ने स्थापित किया ये गजब का कीर्तिमान, पिछले 50 सालों में कोई नहीं कर सका ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने घातक प्रदर्शन करके अब तक दिखाया है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भी स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट झटकने का काम किया। स्कॉट बोलैंड ने ऐसा कारनामा किया जो पिछले 50 सालों में कोई और नहीं कर पाया। स्कॉट बोलैंड ने अपने महज 13 वें टेस्ट मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसने सभी को चौंकाया है। 35 साल और 267 दिनों की उम्र में स्कॉट बोलैंड ने अनोखा मुकाम हासिल कर लिया है।

सिडनी में खेले जा रहे मैच की पहली पारी के तहत भारत के खिलाफ स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने का काम किया।उन्होंने पहले सेशन में बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) को आउट कर भारत को बड़े झटके दिए।वहीं ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी के लगातार विकेट लिए।

इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे किए और यह कारनामा उन्होंने 13 वें टेस्ट मैच में और 35 साल, 267 दिन की उम्र में किया है। वह 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए।
IND VS AUS मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऋषभ पंत हुए चोटिल, हाथ पर छलक आया खून, देखें वीडियो

उनसे पहले यह रिकॉर्ड 1975 में न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन ने 37 साल और 10 दिन की उम्र में 50 टेस्ट विकेट पूरे करके हासिल किया था।स्कॉट बोलैंड ने दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में 6/7 आंकडे उन्होंने अपने नाम किए थे।बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जोश हेजलवुड के चोट के चलते बाहर होने के बाद ही स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है।
SCOTT BOLAND BECOMES THE OLDEST PACER IN 50 YEARS TO PICK 50 TEST WICKETS. 🤯 pic.twitter.com/mgVzhaWwcn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025


