Samachar Nama
×

AUS में Team India के साथ फिर हुई चीटिंग, सिडनी टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के विकेट को लेकर मचा बवाल, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कई विवाद देखने को मिल रहे हैं।भारतीय टीम के साथ भी चीटिंग होती नजर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले के पहले दिन ही वाशिंगटन सुंदर के साथ चीटिंग हुई, जहां उन्हें अंपायर ने गलत आउट दे दिया।


https://samacharnama.com/

वाशिंगटन सुंदर के विवादित आउट होने पर फैंस काफी नाराज दिखे। बता दें कि मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की जरूरत भारतीय टीम को बहुत थी।कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने वाशिंगटन सुंदर का विकेट विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर लिया।

IND vs AUS सैम कोंस्टस ने बुमराह को छेड़ा तो तेज गेंदबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब, वीडियो में देखें तीखी नोक-झोंक
 

https://samacharnama.com/

सुंदर 3 चौकों की मदद से 30 गेंदों में 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।वाशिंगटन सुंदर को फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था।हालांकि जब मामला टीवी अंपायर तक पहुंचा तो उन्होंने आउट दे दिया। इसके बाद एक बार फिर अंपायर और टेक्नोलॉजी सवालों के घेरे में आई है। इस मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देने का काम किया। दिग्गज माइकल वॉन ने इसे अजीब फैसला बताया।

IND vs AUS 5th Test Day 1 Highlights पहले दिन भारत 185 रनों पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
 

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विकेट पर भी बवाल मचा था। जायसवाल भी विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के  हाथों कैच आउट हुए थे। तब भी सुंदर की तरह ही टीवी अंपायर ने बिना कंक्लूसिव एविडेंस के जायसवाल को आउट दे दिया था।सिडनी  में वाशिंगटन सुंदर का सस्ते में विकेट जाने से भारतीय टीम को नुकसान हुआ। भारतीय टीम मुकाबले की पहली पारी में 185 रन बना सकी।

IND VS AUS मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऋषभ पंत हुए चोटिल, हाथ पर छलक आया खून, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags