Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav को रिप्लेस करेंगे Sanju Samson, दूसरे वनडे मैच में मिलेगा मौका 
 

Sanju Samson makes incredible leap grabs one handed stunner to dismiss1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी भारतीय टीम में चुना गया है।लेकिन पहले वनडे मैच के तहत संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। दूसरा वनडे मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 28 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच के तहत संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस कर सकते हैं।

IND vs WI टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर हैं, जानिए कब खेला जाएगा दूसरा वनडे 



SuryaKumar Yadav ind vs wi

बता दें कि पहले वनडे मैच के तहत सूर्य कुमार यादव का फ्लॉप शो देखने को मिला। वो 19 रन की पारी ही खेल सके। सूर्यकुमार यादव का वनडे के तहत अब तक फ्लॉप शो रहा है । संजू सैमसन की तुलना में सूर्यकुमार यादव को वनडे में ज्यादा मौके मिल चुके हैं, लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

David Warner का यह आखिरी टेस्ट, इस दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी कर मचाई सनसनी 
 

Suryakumar Yadav

सूर्या ने अपने खेले 24 वनडे मैचों में 23.79 की औसत से 452 रन ही बनाए हैं ।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100.57 का रहा है। पिछले 18 मैचों में तो सूर्या का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा है।उन्होने आखिरी 18 वनडे में 18.06 की औसत से और 91.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

Ravindra Jadeja बल्ले से भी मचा रहे धमाल, इस मामले में सचिन और विराट को छोड़ा पीछे
 

sanju-samson

टी 20 के आंकड़ों की बात करें तो वह 18 मैचों में 68.16 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने वनडे में 11 ही मैच खेले हैं । लेकिन इस दौरान 66 की औसत और 10.476 की स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए हैं । टी 20 क्रिकेट भले ही सूर्या सैमसन सेआगे हो, मगर वनडे क्रिकेट में सैमसन के आंकड़े उनसे कई बेहतर हैं।

sanju-samson

Share this story