Samachar Nama
×

Team India में मौका नहीं मिलने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा

Sanju Samson011-1-7

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है, लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। पहले एशिया कप 2023 की मुख्य टीम में उन्हें नहीं चुना गया था, सिर्फ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा था।वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।यही नहीं आगामी वनडे विश्व कप टीम का भी वह हिस्सा नहीं हैं। संजू सैमसन को लगातार नजर अंदाज किए जाने से फैंस भड़के हुए हैं और सोशल मीडिया प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

WC 2023 खेलने का सपना हुआ चकनाचूर, अब ये दिग्गज जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान
 

 

sanju-samsonधाकड़ खिलाड़ी ने खुद भी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।टीम से बाहर किए जाने के फैसले पर संजू सैमसन ने रिएक्शन दिया है।धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा, यह तो यही है!!मैं आगे बढ़ते रहना चुनता हूं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्तां ने पहले दो मैचों के लिए रोहित, विराट और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है।

Virat Kohli को आराम दिए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप
 

Sanju Samson011-1-

वहीं रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और अश्विन को चुना है।लेकिन संजू सैमसन को नहीं चुना गया, यह हैरानी भरा फैसला रहा है। संजू सैमसन प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं।संजू सैमसन ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 13 अर्धशतक के साथ 390 रन बनाए हैं।

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम में होगा बदलाव, उपकप्तान को किया जाएगा बाहर
 

 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

वहीं 24 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं।संजू सैमसन आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके कई बार महफिल लूट चुके हैं। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा सैमसन ने आईपीएल के 148 मैचों में 3 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3888 रन बनाए हैं। 
Sanju Samson Makes International Record With Maiden 212*

Share this story