WC 2023 खेलने का सपना हुआ चकनाचूर, अब ये दिग्गज जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता कट गया है।यही नहीं इस खिलाड़ी को वनडे विश्व कप की टीम में भी जगह नहीं दी गई है। अब इस क्रिकेटर के पास सिर्फ संन्यास का ही विकल्प बचता है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं।बता दें कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं।
Virat Kohli को आराम दिए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप
भुवी ने भारत के लिए 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों के होने से भुवी को वापसी का मौका नहीं मिल पाया है।अगले महीने शुरु होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम में होगा बदलाव, उपकप्तान को किया जाएगा बाहर
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी 20 मैच -22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भुवी साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच रहे थे,
AUS के खिलाफ पहले दो वनडे से क्यों बाहर हुए Kuldeep Yadav, कप्तान ने खुद बताई वजह
लेकिन इसके बाद उनका टेस्ट करियर भी खत्म हो गया।भुवनेश्वर कुमार के लिए वापसी के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, ऐसे में इस तेज गेंदबाज के पास सिर्फ संन्यास लेने का ही विकल्प बचता है।वैसे भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए कई बार यादगार प्रदर्शन किया।