Samachar Nama
×

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इस रिकॉर्ड को बनाने को तरस रहे हैं रोहित शर्मा, 490 रनों की है दरकार
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।सीरीज के पहले दो मैचों के तहत रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।लेकिन अब वह तीसरे टेस्ट मैच में रनों की बरसात कर सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने को तरस रहे हैं।

IND VS ENG केएस भरत या ध्रुव जुरेल, तीसरे टेस्ट में किस विकेटकीपर को मौका देंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

https://samacharnama.com/

रोहित शर्मा को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 490 रनों की दरकार है।रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नया मुकाम छू सकते हैं, जिसे कोई नहीं छू पाया है। अभी सीरीज मे तीन मैच बाकी हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि वे एक दूसरे से दो तीन बड़ी पारियों में वे इसे हासिल कर लेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि वे बड़ा शतक लगाएं।

IND vs ENG केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर, खिलाड़ी फिटनेस पर छुपा गया सच
 

https://samacharnama.com/

रोहित का बैट अभी तक खेले गए दो मैचों की चार पारियों में एक भी बार नहीं चला है। शतक तो दूर की बात है, वे अभी तक अर्धशतक तक लगाने में सफल नहीं हो पाए हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित ने पहली पारी के तहत 24 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होने 39 रन बनाए।

Datta Gaekwad Death शोक में डूबा भारतीय क्रिकेट जगत, देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन
 

https://samacharnama.com/

वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत पहली पारी में रोहित ने 15 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। रोहित शर्मा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,510 रन बना चुके हैं।यानी उन्हें 19 हजार रन पूरे करने के लिए 490 रनों की जरूरत है।रोहित ने अब तक टेस्ट में 3827 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 10,709 रन दर्ज हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वे 3974 रन अपने नाम कर चुके हैं। रोहित के पास तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में जिनमें वह बल्ले से कमाल करते हुए यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags