Samachar Nama
×

IND VS ENG केएस भरत या ध्रुव जुरेल, तीसरे टेस्ट में किस विकेटकीपर को मौका देंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इस बात को लेकर चर्चा है।बता दें कि सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर भी है। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और केएस भरत में से किसे मौका देंगे, यह देखने वाली बात रहती है।

IND vs ENG केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर, खिलाड़ी फिटनेस पर छुपा गया सच

https://samacharnama.com/

केएस भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है । केएस भरत ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में कुल 221रन बनाए हैं।इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा है। केएस भरत इतने मैचों में मौका मिलने के बाद भी एक अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।हालांकि भरत का विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन रहा है।

'भाभी मोटी लग रही हो', फैन के कमेंट पर बुरी तरह भड़की बुमराह की वाइफ, लगा डाली क्लास 

https://samacharnama.com/

काफी सक्रीय कीपर हैं,लेकिन बल्ले से योगदान मे वह असफल रहे हैं। इस कारण ही ध्रुव जुरेल की खेलने की दावेदार मजबूत होती है। ध्रुव जुरेल पहली बार टीम में शामिल हुए हैं और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें डेब्यू का मौका देसकते हैं।ध्रुव जुरेल ने 15 प्रथम श्रेणी मैचों की 19 पारियों में लगभग कुल 790 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक लगाएहैं।

Datta Gaekwad Death शोक में डूबा भारतीय क्रिकेट जगत, देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन
 

https://samacharnama.com/

ध्रुव जुरेल भी शानदार विकेटकीपर हैं। टीम इंडिया के तमाम फैंस उन्हें तीसरे मैच के तहत मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बात की ज्यादा संभावना है कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

https://samacharnama.com/

 

 

Share this story

Tags