रोहित एंड कंपनी को मिला अच्छा ब्रेक, पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला इस दिन पहुंचेगी टीम इंडिया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने ऱांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। टीम इंडिया को अब पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेलना है।इससे पहले टीम इंडिया को ब्रेक मिला है।भारतीय टीम मंगलवार को रांची से रवाना होगी और एक छोटे ब्रेक का आनंद लेगी। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 3 मार्च को धर्मशाला में जुटना है।
फैंस को दिया करारा झटका, घातक खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

सीरीज के अंतिम मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए आराम का समय है। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी भी ब्रेक पर रहेंगे और इस दौरान छुट्टिया मनाएंगे। बता दें चार दिन के ब्रेक के बाद टीम को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की तैयारी के लिए 4 दिन और मिलेंगे।इससे पहले दूसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों को करीब 10 दिन का ब्रेक मिला था, जबकि इंग्लैंड अबू धाबी चली गई थी। दूसरी ओर भारतीय टीम ने भारत में ही अपने ब्रेक का आनंद लिया।
Mohammed Shami की हेल्थ को लेकर पीएम मोदी भी चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हालांकि आखिरी टेस्ट मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक मिलेगा, मेहमान टीम 4 मार्च को धर्मशाला पहुंचेगी।भारत ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन ही किया है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मुकाबले जीते हैं।बता दें कि टीम इंडिया की निगाहें जहां सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर अब रहने वाली हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम की साख दांव पर रहने वाली है, जहां वह हर हाल में आखिरी टेस्ट मैच जीतना चाहेगी।
Team India विराट के बिना भी मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खली किंग कोहली की कमी


